डेंगू से लेकर डायबिटीज तक में कारगर हैं ये पत्ते

हम सभी जानते हैं कि पपीता बहुत फायदेमंद होता है. 

पपीते के पत्ते भी आयुर्वेद में बेहद फायदेमंद बताए गए हैं.

देहरादून के डॉ.सिराज सिद्दीकी ने इसपर जानकारी दी है.

पपीता के पत्तों का वैज्ञानिक नाम कैरिका पपाया है.

बरसात के दिनों में डेंगू- मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बना रहता है.

पपीते के पत्तों का अर्क इसमें बेहद फायदेमंद माना जाता है. 

साथ ही ये पाचन को भी दुरुस्त करता है.

गैस, उल्टी, बदहजमी और मतली की परेशानी में भी ये असरदार है.

एक्ने- रैशेज जैसी परेशानियों में भी ये पत्ते लाभदायक होते हैं.