8 दशक पुराना है पटनेश्वर धाम, यहां सिद्ध संतों का है समाधि स्थल

सागर-रहली मार्ग पर पटना गांव में स्थित है पटनेश्वर धाम 

भगवान शिव का ये मंदिर लगभग 800 साल पुराना है.

इसे सागर के तत्कालीन राजा की पत्नी लक्ष्मी बाई खेर ने बनवाया था.

स्वयंभू भगवान भोलेनाथ यहां पंचायतन रूप में विराजमान है.

भगवान विष्णु, गणेश, सूर्य और अन्नपूर्णा माता के मध्य विराजमान है.

भगवान के समक्ष नंदी और माता पार्वती की दिव्य प्रतिमा हैं.

यहां हनुमान जी का पंचमुखी रूप और राम दरबार विराजमान है.

एक बड़ी प्राचीन बावड़ी है जो सिद्ध संतों की प्राचीन समाधि स्थल है.

चारों तरफ हरियाली और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है ये मंदिर.