बरसात में भूल कर भी ऋषिकेश में इन जगहों पर ना जाएं

Moneycontrol News, 4th Aug, 2024

By Jitendra Singh 

अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं तो बरसात में वो गलती ना करें जिससे आपको पछताना पड़े 

एक गलती पड़ेगी भारी

ऋषिकेश दिल्ली-NCR के नजदीक है इसलिए मुमकिन है कि 15 अगस्त वाले लॉन्ग वीकेंड पर आप ऋषिकेश जाना चाहें लेकिन ऐसी गलती ना करें

भूल कर भी ना जाएं

आज हम आपको ऋषिकेश की उन 5 जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां बरसात में भूलकर भी आपको नहीं जाना चाहिए 

जानिए क्यों ना जाएं 

यह ऋषिकेश का सबसे बड़ा झरना है। बेशक ये खूबसूरत है लेकिन बरसात में यहां पानी बहुत ऊफान पर होता है जिससे हादसों का चांस बढ़ सकता है

नीरगढ़ वॉटर फॉल 

नीरगढ़ वाटरफॉल ऋषिकेश के बद्रीनाथ हाईवे से 2km ऊपर है। वॉटरफॉल तक पहुंचने के लिए आपको खड़ी चढ़ाई करनी पड़ती है जो बरसात में मुश्किल है 

नीरगढ़ वॉटर फॉल 

ऋषिकेश में तपोवन से करीब 3 किलोमीटर ऊपर यह वॉटरफॉल खड़ी चढ़ाई पर है। बरसात में रास्ते फिसलन वाले हो जाते हैं इसलिए अभी प्लान ना करें 

सीक्रेट वॉटरफॉल

बरसात में इस झरने में पानी का बहाव बढ़ जाता है बल्कि रास्तों पर फिसलन भी हो जाती है जिससे खतरा हो सकता है 

सीक्रेट वॉटरफॉल

यह झरना अपनी सुंदरता के लिए मशहूर है लेकिन बरसात में इसका रूप विकराल हो जाता है। बारिश में पानी की रफ्तार बहुत तेज होती है लिहाजा बरसात में जाने की गलती ना करें

गरुण चट्टी वॉटरफॉल

वैसे तो ऋषिकश लोग सुकून के लिए मशहूर है लेकिन बारिश इसके आसपास का इलाका फिसलन वाला हो जाता है जिसपर चलना मुश्किल है 

नीम बीच

यह ऋषिकेश से 12km दूर है। और बरसात में पानी के तेज बहाव, मिट्टी के कटाव की वजह से रास्ते में बहुत दिक्कत आती है 

नीम बीच