फ्रेंडशिप डे के गेट टुगेदर पर बनाएं ये इंस्टेंट  रेसिपीज!

By Roopali Sharma

Moneycontrol News August 03, 2024

दोस्‍तों के लिए आने वाला वीकेंड बहुत खास है क्‍योंकि इस संडे को फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा. हर साल फ्रेंडशिप डे अगस्‍त के महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है

फ्रेंडशिप डे

फ्रेंडशिप डे पर घूमना और बाहर के फूड को एंजॉय  करना बहुत कॉमन हो गया है. वैसे अगर आप घर पर रहकर दोस्तों के लिए कुछ स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो ये तरीका काफी यूनिक साबित हो सकता है

ये तरीका काफी यूनिक

फ्रेंडशिप  डे पर इस बार कुछ अलग करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको घर में कुकिंग  करनी चाहिए. हम आपको ऐसे फूड्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप घर में बनाकर दोस्तों को खिला सकते हैं

फूड्स के बारे में

फ्रेंडशिप डे पर फ्रेंड्स के साथ फ्रेंच फ्राइज बनाना  एक अच्छा आईडिया है. गर्मा-गर्म और क्रिस्पी फ्राइज को पेरी-पेरी मिक्स और डिप के साथ सर्व किया जाता सकता है

फ्रेंच फ्राइज

इस बार आप दोस्तों के साथ मिलकर घर पर पिज्जा बना सकते हैं. आप मार्गेरिटा  पिज्जा बेक करें. इसके लिए आपको बस पिज्जा या पास्ता सॉस, बेसिल के कुछ पत्ते और ढेर सारा चीज चाहिए होगा

मार्गेरिटा पिज्जा

पुदीना चिकन बाइट एक ऐसा टेस्टी स्नैक्स है जो किसी पार्टी के लिए एकदम  परफेक्ट है. इसे बनाने के लिए छोटी सी रोटी बनाएं. उसके ऊपर मिंट बोनलेस  चिकन और ऊपर आधा उबला हुआ अंडा लगाकर सर्व करें

पुदीना चिकन बाइट

दोस्तों के साथ डिमसम या मोमोज पार्टी एकदम सस्ती, टेस्टी और मजेदार ट्रीट है और अच्छी बात ये है कि आप इसमें कई तरह की वैराइटी ट्राई कर सकते हैं.  जैसे- मोमोज पिज्जा, तंदुरी डिमसम

डिमसम

आप और आपके दोस्त अगर नॉनवेज फूड को खाना पसंद करते हैं, तो आप उन्हें चिकन  कोफ्ता खिला सकते हैं. आप चाहे तो इसे स्नैक्स के तौर पर इसे दोस्तों को  सर्व कर सकते हैं

चिकन कोफ्ता

यदि आप भी घर पर गेट टू गेदर रखने का प्लान कर रहे हैं, तो मेनू में इन आसान और इंस्टेंट डिश को जरूर शामिल करें और दोस्तों के साथ स्वाद लें

दोस्तों के साथ स्वाद लें