गुणों की मशीन है ये नाजुक सा दिखने वाला पौधा

आयुर्वेद में कई औषधीय पौधों के बारे में बताया गया है.

इन्हीं में से एक छुई-मुई का पौधा भी है.

ये नाजुक सा पौधा अनेक औषधीय गुणों से भरपूर होता है.

हल्द्वानी के डॉ. विनय खुल्लर ने इसपर जानकारी दी है.

आयुर्वेद में छुई-मुई को लाजवंती भी कहते हैं.

ये एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटी बैक्टिरियल जैसे गुणों से लैस है.

छुई मुई पेट से जुड़ी समस्याओं में असरदार मानी जाती है.

ये सूजन और दर्द को कम करने में कारगर है.

डायरिया की समस्या में भी ये कारगर होती है.