लक्ष्‍य सेन पेरिस ओलंपिक 2024 में बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं

वो ओलंपिक SF में QF करने वाले एकमात्र भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी हैं

लक्ष्य का जन्म 16 अगस्त 2001 को एक बंगाली परिवार में हुआ

लेकिन लक्ष्‍य का परिवार पश्चिम बंगाल का निवासी नहीं है

उनका परिवार उत्तर प्रदेश के अल्मोडा का रहने वाला है

लक्ष्य के दादा चंद्र लाल सेन ने बैडमिंटन के खेल में करियर बनाया

लक्ष्य सेन के पहले कोच उनके पिता डीके सेन थे

लक्ष्य सेन ने उत्तराखंड के हल्‍द्वानी में स्‍कूली पढ़ाई की

लक्ष्‍य ने पहला अंतरराष्ट्रीय मेडल 2016 में एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में जीता