शैंपू से पहले मुफ्त की ये चीज करें अप्लाई, बालों में आएगी गजब की शाइन

अपने बालों में नेचुरल शाइन की चाहत लगभग हर महिला-पुरुष की होती है.

खारा पानी, लगातार तेज धूप और बारिश के चलते बाल फ्रीजी हो जाते हैं. 

इससे निजात पाने के लिए लोग महंगे प्रोडक्ट को बालों पर अप्लाई करते हैं.

बालों में शाइन के लिए महंगे प्रोडक्ट की बजाय नेचुरल चीजें ज्यादा कारगर हैं.

हेल्दी बालों के लिए शैंपू करने से पहले बालों को हाइड्रेट करना बेहद जरूरी है.

इसके लिए एलोवेरा एक फ्री इनग्रेडिएंट है, जो लगभग हर घर में मौजूद होता है.

एलोवेरा की दो पत्तों को तोड़ना है और फिर इसका जेल निकालकर ब्लेंड करना है.

इस जेल को स्कैल्प से सिरों तक करीब 30 मिनट तक लगाकर बाद शैंपू कर लेना है.

ऐसा करने से बालों में शाइन आएगी, साथ ही हेयर फॉल और स्कैल्प की खुजली रुकेगी.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें