घर के पास लगाएं ये पौधे, नहीं फटकेंगे सांप

बारिश के मौसम में सांप अपने बिलों से निकलने लगते हैं.

इस वजह से सांप के काटने के केस भी बढ़ रहे हैं. 

ऐसे में आप अपने घरों में कुछ पौधे लगा सकते हैं.

इससे घर में सांप नहीं घुस पाएंगे.

लेमनग्रास सांप को भगाने वाला पौधा है.

आप पाती का पौधा भी लगा सकते हैं.

इन पौधों की खुशबू सांप बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं.

पुदीने की खुशबू से भी सांप दूर भागता है.

स्नेक प्लांट की पत्तियों को देखकर सांप डर जाते हैं.