सजाएं अपने मेहंदी के हाथ, पिया के नाम से!

By Roopali Sharma

Moneycontrol News August 07, 2024

हरियाली तीज शादी-शुदा महिलाओं के लिए बेहद खास पर्व होता है.  इस दिन महिलाएं सोलह शृंगार करती हैं, उपवास रखती हैं और अपने पति की लंबी आयु के लिए कामना करती हैं

हरियाली तीज

इस दिन महिलाएं लाल या हरे रंग के कपड़े पहनती हैं, भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा करती हैं और झूला झूलती हैं

पूजन का विधान 

सावन में आने वाले इस त्योहार में मेहंदी लगाने का खास महत्व होता है. इस खास मौके पर स्पेशल मेहंदी के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स लेकर आए हैं

स्पेशल मेहंदी

इन डिजाइन्स से आइडिया लेकर आप भी अपने हाथों में खूबसूरत मेहंदी लगा सकती हैं. जिनसे आपके हाथों की खूबसूरती पर चार चांद लग जाएंगे

हाथों की खूबसूरती

तीज के मौके पर आप शिव जी और झूले वाले मेहंदी डिजाइन से हाथों को सजा सकती हैं. ये डिजाइन्स यकीनन आपके हाथों में बेहद खूबसूरत लगें

शिव जी और झूले डिजाइन

इस डिजाइन में बड़े पैटर्न पाए जाते हैं और इसकी खासियत यह होती है कि इसमें फूल और पत्तियों से प्रभावित डिजाइन बनाए जाते हैं, ये डिजाइन आपके  हाथों पर बहुत सुंदर लगेंगे

अरबी मेहंदी डिजाइन

इन दिनों केवल हाथों की उंगलियों पर भी मेहंदी लगाना चलन में है.  ऐसे में अगर आप ज्यादा भरी मेहंदी नहीं लगवाना चाहती हैं, तो रिवाज के लिए इस तरह फिंगर पर मेंहदी से बनवा सकती हैं

फिंगर मेहंदी

अगर आप हाथों पर भरी-भरी मेहंदी लगाना पसंद है या ये आपकी पहली तीज है, तो आप इन डिजाइन्स से आइडिया ले सकती हैं

भरवा मेहंदी डिजाइन

हरियाली तीज पर अगर आप चाहती हैं कि मिनीमल डिजाइन में भी आपका हाथ भरा-भरा सा दिखे, तो इसके लिए ये डिजाइन सबसे बेस्ट है

मिनीमल बेल डिजाइन

शादी के बाद ये आपकी पहली हरियाली तीज है, तो इस मौके पर आप इस मेहंदी डिजाइन से अपने लुक को और खास बना सकती हैं

ब्राइडल मेहंदी डिजाइन

 ये सभी मेहंदी का डिजाइन आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है. इस मेहंदी डिजाइन से आपका ट्रेडिशनल लुक और खास बन जाएगा

ट्रेडिशनल लुक