हरियाली तीज पर क्या है झूला झूलने का महत्व

हरियाली तीज का भारतीय संस्कृति में काफी महत्व है.

इसमें झूला झूलने की परंपरा का विशेष महत्व है.

मान्यता है की बिना झूला झूले ये व्रत अधूरा माना जाता है.

ज्योतिषाचार्य पंडित कल्की राम ने इसपर जानकारी दी है.

उन्होंने बताया की झूला झूलना इस पर्व का अभिन्न हिस्सा है.

इससे महिलाओं को काफी प्रसन्नता होती है.

इससे ये व्रत सफल और सुखी होता है.

इससे मन को शांति मिलती है और मन एकाग्र होता है.

इस व्रत में झूला झूलना अनिवार्य माना जाता है.