नागपंचमी पर इन बातों को ध्यान में रखकर करें पूजा, होंगे नाग देवता खुश!
Moneycontrol News August 07, 2024
By Roopali Sharma
सावन के महीने में नाग पंचमी का पर्व बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस साल पंचमी नाग पंचमी का पर्व 09 अगस्त को मनाया जाएगा
नाग पंचमी
इस दिन नाग देवता की पूजा-अर्चना और व्रत करने का विधान है. मान्यता है कि नाग देवता की उपासना करने से साधक के सभी कष्ट दूर होते हैं
नाग देवता की उपासना
ज्योतिष गुरुओं के अनुसार, आदि काल से ही इस दिन नाग देवता की पूजा की जाती है और नागों को दूध पिलाया जाता है. इस दिन लोग नाग देवता के दर्शन को शुभ मानते हैं
नाग देवता को दूध अर्पित
इस दिन पूजा के दौरान कई बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. पूजा नियम का पालन न करने से शुभ फल की प्राप्ति से वंचित रहता है
इन बातों का रखें ध्यान
नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर या नाग देवता पर तांबे के धातु से बने पात्र यानी बर्तन से दूध नहीं चढ़ाना चाहिए. इसके लिए पीतल से बने पात्र का ही प्रयोग करें
तांबे के धातु से बने पात्र
इसके अलावा नुकीली चीजों के इस्तेमाल से दूर रहें. ऐसा करना हानिकारक हो सकता है और इससे नाग देवता क्रोधित हो सकते हैं
नुकीली चीजों के इस्तेमाल
नाग पूजन में चंदन की लकड़ी का प्रयोग अवश्य करें. उन्हें चंदन की सुगंध अति प्रिय है. नाग पूजा से कभी सर्प के काटने का भय नहीं रहता
चंदन की लकड़ी का प्रयोग
नाग पंचमी पर चांदी के नाग और नागिन का दान करने से कार्यों में आ रही बाधा दूर होती है और कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है.इसके अलावा साधक को नाग देवता का आशीर्वाद प्राप्त होता है
नाग और नागिन का दान
नागों को हल्दी, रोली, चावल और फूल अर्पित करें, इसके बाद चने, बताशे और कच्चा दूध अर्पित करें