अब बरसात में बेकार नहीं होंगे सोलर पैनल, हवा से बिजली बनाएगी ये नई तकनीक

Sandhya Kumari

जल्द ही हवा से बिजली बनाने वाले सोलर पैनल बाजार में आ जाएंगे. 

ये पैनल हवा में मौजूद हाइड्रोजन से बिजली का निर्माण करेंगे. 

इस खासियत की वजह से पैनल रात में भी बिजली पैदा कर पाएंगे. 

अभी तक सिर्फ सूरज की रौशनी से ही बिजली का निर्माण हो पाता था. 

बारिश या छांव में पैनल बेकार हो जाते थे. 

भोपाल में जल्द ही 25 हजार  नए पैनल्स लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें