बिना जबड़े के पैदा हुआ शख्स, मुश्किल भरी है जिंदगी!
शिकागो के 43 वर्षीय जोसफ विलियम का जन्म से ही जबड़ा नहीं है.
उनकी इस कमी के पीछे एक सिंड्रोम जिम्मेदार है.
जोसफ को ओटोफेशियल सिंड्रोम है. इसकी वजह से वो बोल भी नहीं सकते.
वो सीधे मुंह से खाना नहीं खा सकते. खाने को पतला कर पेट में डालना पड़ता है.
इसके लिए उनके पेट में एक ट्यूब लगाया हुआ है.
उनके गले में भी एक ट्यूब लगा है जिसे ट्रेकिया कहते हैं.
इस ट्यूब से उन्हें सांस लेने में आसानी होती है.
2 साल की उम्र से उन्हें साइन भाषा सिखाई गई जिससे वो संवाद कर सकें.
वानिया नाम की एक लड़की से उन्हें प्यार हुआ, और 2020 में दोनों ने शादी कर ली.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें