बिस्तर पर चढ़कर काटता है कौन सा सांप?

सांपों का नाम आते ही इंसान खौफ से कांप जाता है 

हालांकि सारे सांप ज़हरीले नहीं होते, पर डर सबसे ही लगता है

कुछ सांप दिन में सक्रिय होते हैं, तो कुछ रात में निकलते हैं

एक ऐसा भी सांप है, जो इंसानों और उनके बिस्तर की गर्माहट पसंद करता है

भारत में पाए जाने वाले करैत प्रजाति के सांप को गर्माहट पसंद होती है

ये रात में निकलते हैं और इंसानों के बिस्तर में गर्माहट के लिए घुस जाते हैं

इंसानी शरीर से चिपके हुए सांप हरकत महसूस करते ही डंस लेते हैं 

करैत सांप के काटने से दर्द थोड़ा होता है और कई बार पता भी नहीं चलता

समय पर इलाज न मिले तो इसका तीखा ज़हर जान भी ले लेता है