NSG और SPG कमांडो में क्या है अंतर, सैलरी भी जानें 

NSG और SPG कमांडो फोर्स हैं. कई लोग इनमें अंतर नहीं समझते.  

 यहां आप NSG और SPG में अंतर और दोनों की सैलरी जान सकते हैं. 

NSG का फुल फॉर्म नेशनल सिक्योरिटी गार्ड, SPG का स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप है. 

NSG का गठन 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार के बार आतंकवाद से मुकाबले के लिए हुआ था. 

वहीं, एसपीजी का मुख्य काम प्रधानमंत्री व उनके परिवार की सुरक्षा का जिम्मा संभालना है. 

एसपीजी का भी गठन 1984 में तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी की हत्या के बाद की गई थी. 

NSG ग्रुप कमांडर की की सैलरी 1 लाख, स्क्वॉड्रन कमांडर की 90000 रुपये प्रति माह है. 

एसपीजी कमांडो की सैलरी प्रति माह 84236 रुपये से 244632 रुपये दिए जाते हैं. 

एनएसजी व एसपीजी कमांडो को सैलरी के अलावा कई भत्ते व सुविधाएं भी मिलती 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें