भारत का ऐसा कस्बा जहां इंसानों के साथ रहते हैं तेंदुए

राजस्थान के बेरा कस्बे को तेंदुओं का घर कहते हैं.

कस्बे के करीब 10 गांवों में 100 तेंदुए रहते हैं.

यहां इंसानों-तेंदुओं के बीच सामंजस्य और प्यार की भावना है.

पिछले 100 सालों में यहां हमले की एक भी घटना सामने नहीं आई है.

तेंदुओं मंदिरों और अन्य जगहों पर आसानी से घुमते दिख जाते हैं.

यहां रबारी जनजाति के लोग रहते हैं. ये चरवाहों की जनजाति थी.

जो इरान से अफगानिस्तान के रास्ते हजारों साल पहले राजस्थान पहुंचे थे.

ये लोग तेंदुओं को भगावन शिव द्वारा भेजे गए उनके कस्बे के रक्षक मानते हैं.

अगर वो मवेशियों को मारकर खा भी जाएं तो वो बलि मान लेते हैं.