जयपुर में तीज पर्व पर बुधवार को तीज माता की सवारी शान से निकाली गई.
Sandeep Rathore
तीज माता की सवारी को देखने के लिए परकोटे में भारी भीड़ जमा रही.
तीज माता की सवार त्रिपोलिया गेट से शुरू हुई और पौंडरिक उद्यान तक चली.
हाथी घोड़े, बैंड बाजे और पालकी के साथ तीज माता की सवारी निकाली गई.
इससे पहले जयपुर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य दीया कुमारी ने तीज माता की पूजा की.
तीज माता की सवारी को दिखाने के लिए इस बार आरटीडीसी ने खास व्यवस्था की थी.
तीज माता की सवारी के दौरान कलाकारों ने कई तरह की प्रस्तुतियां दी.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें