मुनाफा कमाने के लिए Solar Industries के शेयर पर तेजी के संकेत!

Moneycontrol News August 09, 2024

By Roopali Sharma

शेयर बाजार (Share Market) में कुछ स्‍टॉक ने निवेशकों को कमाल का रिटर्न दिया है, जिसने कुछ ही सालों में मालामाल किया है

शेयर बाजार

आज हम एक ऐसे ही स्‍टॉक के बारे में बता रहे हैं. डिफेंस सेक्‍टर के इस शेयर ने तीन साल में 10 हजार रुपये से ज्‍यादा के लेवल को पार किया है

डिफेंस सेक्‍टर

6 अगस्‍त 2021 को सोलर इंडस्‍ट्रीज इंडिया लिमिटेड के शेयर 1,774 रुपये पर था, जो अब 10,789 रुपये पर पहुंच चुका है. इस अवधि में इसने 508 प्रतिशत का मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है  

सोलर इंडस्‍ट्रीज के शेयर

डिफेंस सेक्‍टर के इस शेयर ने एक साल और दो साल में भी अच्‍छा रिटर्न दिया है. एक साल में इसने निवेशकों के पैसे को 2.6 गुना जबकि 3 साल में इसने 3.25 गुना किया है

दो साल में इतनी हुई कमाई 

7 अगस्त को शेयर 6.06 फीसदी बढ़कर 10,789.95 रुपये पर पहुंच गया था. एक दिन पहले BSE पर शेयर 10,172.55 रुपये पर बंद हुआ था

क्‍या ओवरबॉट है ये शेयर? 

इस शेयर में तेजी जून त‍िमाही नतीजे आने के बाद आया है. कंपनी का मार्केट कैप 92,470 करोड़ रुपये है 

कंपनी का मार्केट कैप

जून 2023 की तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट 201.59 करोड़ रुपये था, जो इस साल की जून तिमाही में 49.08 प्रतिशत बढ़कर 300.54 करोड़ रुपये हो चुका है

कंपनी का नेट प्रॉफिट

कंपनी के रेवेन्‍यू की बात करें तो 1682.21 करोड़ से  0.75% बढ़कर 1694.78 करोड़ रुपये हो चुका है. EBITDA 43 प्रतिशत बढ़कर 473.67 करोड़ रुपये हो चुका है 

कंपनी का रेवेन्‍यू