मरू गंगा 'लूणी नदी' में बरसों बाद लगातार दूसरे साल पानी आया है.

Sandeep Rathore

लूणी नदी में पानी आने की खुशी में बालोतरा में ढोल नगाड़े बजाए गए.

लूणी नदी में पानी देखकर बालोतरा में ग्रामीण महिलाओं ने मंगल गीत गाए. 

लूणी नदी में बहते पानी को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी है. 

बाणगंगा नदी में दौसा इलाके के महुआ में 25 साल बाद पानी आया.

बूंदी की घोड़ा पछाड़ नदी भी बारिश में पूरे पीक पर बह रही है.

पार्वती, कालीसिंध और चंबल नदी में कई बार उफान आ चुका है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें