गुणों की खान है किचन में पाया जाने वाला ये मसाला

भारतीय किचन में कई तरह के मसालों का इस्तेमाल होता है.

इन्हीं में से एक चोपचीनी  भी है.

चोपचीनी भारत के पहाड़ी इलाकों में पाई जाती है.

ये कई रोगों में रामबाण मानी जाती है.

आयुर्वेदिक डॉ. सरफराज अहमद ने इसपर जानकारी दी है.

ये भूख न लगने की परेशानी को दूर करती है.

इससे शरीर दर्द और गठिया जैसी समस्या दूर होती है.

ये कब्ज, गैस और पेट से जुड़ी अन्य समस्याओं में असरदार है.

सुबह और रात के समय आधा चम्मच चोपचीनी  पाउडर पीने से...

यूरिक एसिड की समस्या कम होने लगती है.