अंडे देने के बाद खुद को ही क्यों खा जाते हैं Octopus?
अंडे देने के बाद ऑक्टोपस खुद को ही खा जाते हैं.
1977 में एक शोध में इसके कारण को पता लगाने की कोशिश की गई.
ऑक्टोपस की आंख के पास ऐसे ग्लैंड होते हैं
जो खुद को खत्म करने की प्रक्रिया करवाने के लिए जिम्मेदार हैं.
ये ग्लैंड स्टेरॉइड हॉर्मोन बनाते हैं जो उन्हें मजबूर करता है
कि वो अपने आप को ही टॉर्चर करें.
इस बदलाव में प्रेगनेनोलोन-प्रोजेस्टरॉन हॉर्मोन में बढ़ोतरी होती है
7-डीहाइड्रोकॉलेस्ट्रोल हॉर्मोन का लेवल बढ़ जाता है.
इन हॉर्मोनल बदलाव के कारण ही ऑक्टोपस अपनी जान लेते हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें