इस जानवर से मिलता है दुनिया का सबसे महंगा ऊन!

बौने कद के ऊंठ जैसे दिखने वाले लामा जानवरों के रिश्तेदार होते हैं विकुना.

ये जीव पेरू के एंडीज पर्वतमाला पर पाए जाते हैं.

ये 1 मीटर ऊंचे होते हैं. इनका ऊन बेहद खास होता है.

इन जीवों के शरीर से ऊन मिलता है जिसे दुनिया में सबसे महंगा माना जाता है.

1 किलो ऊन 31 हजार रुपये से लेकर 46 हजार रुपये तक बिकता है.

पुराने वक्त में इस ऊन को सिल्क से भी महंगा माना जाता था.

विकुना के शरीर पर ऊन उगने में लंबा वक्त लगता है.

ऊन को काटने की प्रक्रिया 2 साल में सिर्फ 1 बार की जाती है.

प्रत्येक जीव 200 ग्राम से 500 ग्राम तक ऊन देता है.