सिर्फ मेडल ही नहीं, बेशुमार दौलत भी मिलेगी नीरज चोपड़ा को!

By Roopali Sharma

Moneycontrol News August 10, 2024

नीरज चोपड़ा

टोक्यो ओलंपिक में सफलता का झंडा गाड़ने वाले नीरज चोपड़ा ने पूरे देश को खुश कर दिया है. सफलता उन्हें मिली है लेकिन इसका जश्न पूरा देश, सारी सरकारें मना रही हैं 

नीरज को सिर्फ बधाई संदेश नहीं दिए जा रहे हैं, बल्कि बड़े-बड़े इनाम भी मिलते दिख रहे हैं. जैवलिन में मेडल मिलते ही उन पर धन वर्षा शुरू हो गई है

धन वर्षा शुरू हो गई

आइए टोक्यो में ऐतिहासिक जीत के बाद खिलाड़ी को मिले सभी पुस्कारों और नकद पुरस्कारों पर एक नज़र डालते हैं

एक नज़र पुरस्कारों पर

क्लास वन नौकरी 

इस धन वर्षा का सिलसिला हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुरू किया. इस स्टार खिलाड़ी को राज्य सरकार की तरफ से 6 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं क्लास-1 की नौकरी भी दी जाएगी

इस बीच, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने नीरज को महिंद्र ने नीरज को महिंद्रा XUV700 गिफ्ट करने का ऐलान किया है

आनंद महिंद्रा देंगे XUV700 

एडटेक कंपनी बायजूज ने भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को दो करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार देने की घोषणा की

बायजूज देगी 2 करोड़ रुपये

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी नीरज की जीत का बेहतरीन अंदाज में जश्न मनाया. उन्होंने 2 करोड़ रुपए देने का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि नीरज का पंजाब से एक गहरा नाता है 

जीत का जश्न 

मणिपुर सरकार भी देगी  

मणिपुर की सरकार ने भी नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. मणिपुर की कैबिनेट बैठक में नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ रुपये देने का फैसला लिया है

 BCCI ने भी टोक्यो ओलंपिक के तमाम खिलाड़ियों को सम्मान देने का ऐलान किया.  नीरज को एक करोड़ इनाम देने की बात कही गई   

BCCI देगा एक करोड़ रुपये

नीरज चोपड़ा को पैसों के अलावा इंडिगो ने भी खास तोहफा दिया है. कंपनी की तरफ से पूरे एक साल के लिए फ्री टिकट का ऐलान कर दिया गया है

इंडिगो देगी फ्री टिकट

टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा ने अपना मेडल दिवंगत एथलीट मिल्खा सिंह को समर्पित किया

मेडल किया समर्पित