सुख-समृद्धि का प्रतीक है ये पत्ता, गरीबी भी करता है दूर

हिंदू धर्म में पान के पत्तों का विशेष महत्व है.

इसका उपयोग पूजा और धार्मिक अनुष्ठानों में होता है.

ऋषिकेश के स्थानीय निवासी अजय कोठारी बताते हैं कि,

इसे गणेश भगवान को अर्पित करने से विघ्नों का नाश होता है.

शुक्रवार को इसे माता लक्ष्मी को अर्पित करना बेहद शुभ होता है.

इससे घर में धन और समृद्धि का वास होता है.

पान के पत्तों पर थोड़ी हल्दी और चावल रखकर अर्पित करें.

इससे सौभाग्य और सकारात्मकता आती है.

ये वातावरण को शुद्ध कर मन को शांत रखता है.