सीधी नहीं उल्टी तैरती है ये मछली, 15 साल होती है जिंदगी!

कॉन्गो बेसिन में रहने वाली कैटफिश प्रजाति की मछलियां सीधे न तैरकर उल्टे तैरती हैं.

इंसानों को इस मछली के बारे में हजारों साल पहले भी पता था.

मिस्र के 4 हजार साल पुराने मकबरों में उल्टी मछलियों को उकेरा गया था.

मिस्र में ही उस दौरान उल्टी मछलियों का पेंडेंट बनाना भी काफी ट्रेंड में था.

माना जाता था कि उस पेंडेंट को पहनने वाला व्यक्ति कभी डूबेगा नहीं.

मछलियां पानी में डूबी पेड़ की लकड़ियों के नीचे जाकर अपना खाना खोजती हैं.

मछलियां उल्टी होकर इसलिए तैरती हैं जिससे वो भोजन आसानी से जुटा सकें.

इस तरह तैरकर वो बेहद छोटे कीड़ों, लार्वा आदि, को आसानी से पकड़ सकती हैं.

वैज्ञानिकों के अनुसार उल्टा होने पर सतह के पास मौजूद ऑक्सीजन को लेने में आसानी होती है.