दिल के लिए घातक है खर्राटे आना? यहां जानें कारण और बचाव-

आजकल अनहेल्दी खानपान और लाइफस्टाइल में खर्राटे आना कॉमन हो गया है.

ये समस्या दुनियाभर के ज्यादातर इंसानों को होने लगी है.

लेकिन, इसका मतलब ये नहीं कि आप खर्राटे को हल्के में लेने लगें.

एक्सपर्ट इसे स्लीप एपनिया नामक हानिकारक स्थिति का संकेत मानते हैं.

स्लीप एपनिया एक विकार है जिससे रातभर में सांस बार-बार रुकती है.

कभी-कभी कुछ सेकेंड के लिए सांस रुकती है. या ऑक्सीजन की कमी होती है.

विशेषज्ञों की मानें तो इससे हार्ट फेलियर जैसी समस्याओं का खतरा हो सकता है.

अगर आपको इस समस्या से बचना है तो पीठ के बल सोना बंद कर दें.

इस परेशानी से बचने के लिए सोने से पहले शराब का सेवन बिलकुन न करें.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें