3 सदियों पुराना है बटेश्वर शिव मंदिर, देश-विदेश से आते हैं भक्त दर्शन को

मुरैना में ऐसा मंदिर परिसर है, जहां 200 से अधिक मंदिरों की शृंखला है. 

इतिहासकारों की मानें तो ये मंदिर 6वीं से लेकर 9वीं सदी के मध्य के हैं.

ये निर्माण 11वीं शताब्दी में गुर्जर प्रतिहार राजाओं ने कराया था.

बटेश्वर मंदिर परिसर के रूप में प्रसिद्ध है, यहां भोलेनाथ और विष्णुजी विराजमान हैं. 

2005 से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने इनके स्वरूपों काफी सुधार किया.

उस समय इस क्षेत्र पर गुर्जर प्रतिहार वंश के शासन के आलेख मिलते हैं. 

प्रतिहार स्वयं को सूर्यवंशी मानते थे, अपने आपको लक्ष्मण का वंशज बताते थे. 

आज ये मंदिर सैलानियों और भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

बटेश्वर मंदिर मुरैना जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूरी पर है.