किसान भाइयों के लिए सरकार लेकर आई है खास बिज़नेस!

By Roopali Sharma

Moneycontrol News August 12, 2024

अगर आप कम निवेश में ज्यादा कमाई वाले बिजनेस की तलाश कर रहे हैं, तो आज हम आपको ऐसे ही एक सुपरहिट बिजनेस के बारे में बता रहे हैं

बिजनेस

जिसमें आप हर महीने कम से कम 2 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. सरकार की तरफ से भी इस बिजनेस को शुरू करने में आपको काफी मदद मिलेगी

शानदार कमाई 

यह बिजनेस है बकरी पालन का. इसकी खासियत कम लागत, आसान देखभाल और अच्छा मुनाफा है. बकरी पालन का बिजनेस इन दिनों तेजी से बढ़ भी रहा है

बकरी पालन

कई लोग इस बिजनेस के जरिए अच्छी कमाई कर रहे हैं. बकरी पालन को एक धंधा माना जाता है. बकरी पालन से दूध, खाद जैसा कई तरह का फायदा मिलता है

बिजनेस के जरिए

संगमनेरी नस्ल की बकरी पालने से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.  संगमनेरी नस्ल की बकरी को बकरी की उन्नत नस्ल माना जाता है. इस नस्ल की बकरी की दूध उत्पादन क्षमता बहुत अधिक होती है

संगमनेरी नस्ल की बकरी

इसके दूध का इस्तेमाल औषधि के रूप भी किया जाता है. यही कारण है कि संगमनेरी नस्ल की बकरियों की मार्केट में बहुत अधिक डिमांड रहती है. इसके  दूध खरीदने के लिए लोग मोटी रकम खर्च करने को तैयार रहते हैं

बकरियों की मार्केट डिमांड

इस नस्ल की बकरी को बाल से पहचाना जा सकता है. इसके बाल छोटे औस सीधे होते  हैं. जबकि, कान लंबे होने के चलते नीचे की ओर झुके होते हैं. इसके शरीर पर भूरे और काले धब्बे होते हैं

 बकरी की खासियत

संगमनेरी नस्ल की बकरी हमेशा जुड़वा बच्चों को ही जन्म देती है.  अभी महाराष्ट्र के सोलापुर, नासिक और पुणे जिले में किसान इस नस्ल की बकरी का  बड़े स्तर पर पालन कर रहे

बड़े लेवल में बिजनेस 

वहीं, संगमनेरी बकरी की कीमत 290 से 330 रुपये प्रति किलो है. अगर किसान संगमनेरी नस्ल की बकरी का पालन करते हैं, तो बंपर कमाई कर सकते हैं

बंपर कमाई