इस बैंक में खोलें सेविंग अकाउंट, मिलेगा 8% ब्याज

बंधन बैंक ने अपने FD और सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर बदली है.

10 लाख तक रखने पर आप 7% सालाना ब्याज पा सकते हैं.

50 करोड़ से 100 करोड़ वाले सेविंग अकाउंट पर 8% सालाना ब्याज है.

ऑफिशियल जानकारी है कि नई दरें 13 अगस्त 2024 से लागू हो गई हैं.

यदि आप FD करवाना चाहते हैं तो भी बंधन बैंक एक अच्छा विकल्प होगा.

1 साल 9 महीने की अवधि के लिए बैंक 8 फीसदी का रिटर्न देगा.

वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.5 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा.

12 से 21 महीने की अवधि पर 7.25% और 7.75% ब्याज मिलेगा.

ये नई दरें रिटेल डिपॉजिट (3 करोड़ से कम) के लिए हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें