कुबेर के खजाने की तरह बढ़ रहा Suzlon Energy के शेयर!

By Roopali Sharma

Moneycontrol News August 14, 2024

अगर आप किसी क्वालिटी शेयर पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है. आने वाले दिनों में सुजलॉन एनर्जी के शेयर 60 रुपये के लेवल को पार कर सकते हैं

सुजलॉन एनर्जी के शेयर

ब्रोकरेज फर्म चॉइस ब्रोकिंग ने सुजलॉन एनर्जी को 65 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है

खरीदने की सलाह

सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में पिछले 1 साल में 210% की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी राइट्स इश्यू और क्यूआईपी जैसे कई तरीकों से फंड जुटाकर कर्ज फ्री भी हो गई है

कर्ज फ्री हुई कंपनी

9 मई 2024 को कंपनी के शेयर की कीमत 39.60 रुपये थी. 12 अगस्त को यह  80.40 रुपये हो गई है. ऐसे में इस शेयर में तीन महीने में 103 फीसदी की  तेजी आई है

शेयर में तूफानी तेजी

BSE पर सुजलॉन एनर्जी शेयर की 52 वीक की हाई प्राइस 56.45 रुपये प्रति शेयर  और 52 सप्ताह की लो प्राइस 17.33 रुपये प्रति शेयर है

52 वीक हाई प्राइस

 इस महीने की शुरुआत में ही कंपनी का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये पार कर गया था. अभी कंपनी की मार्केट कैप करीब 1.10 लाख करोड़ रुपये है

कंपनी का मार्केट कैप

2024 की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1480 करोड़ रुपये था. जो इससे पिछली तिमाही के मुकाबले करीब 53 करोड़ रुपये ज्यादा रहा

कंपनी का रेवेन्यू

कंपनी के नेट प्रॉफिट की करें तो जून 2024 तिमाही में यह 121 करोड़ रुपये रहा. इससे पिछली तिमाही में यह करीब 74 करोड़ रुपये था

कंपनी का नेट प्रॉफिट