क्या आपने कभी उड़ने वाला सांप देखा है?

आप हैरान होंगे कि उड़ना दूर, सांप तो बस रेंगता है.

पंजाब में पिछले महीने उड़ने वाला सांप दिखा है.

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.

कई लोग सवाल पूछने लगे कि सांप आखिर उड़ता कैसे है?

उड़ने वाले सांप या क्रिसोपेलिया बिना जहर वाले सांप होते हैं. 

ये सांप मुख्य रूप से एशिया में पाए जाते हैं. 

इनकी लंबाई 2 से 4 फीट तक ही होती है. 

ये आमतौर पर पेड़ों पर रहने वाले जीव हैं.

ये सांप उड़ते नहीं, बल्कि पैराशूट की तरह हवा में ग्लाइड करते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें