चावल से इस तरह बढ़ाएं खूबसूरती

ग्‍लोइंग स्किन के लिए आप चावल का आटा और दूध का फेस पैक इस्‍तेमाल करें.

चेहरे के डेड स्किन को हटाने के लिए आप पिसे चावल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

चावल का पानी टोनर की तरह इस्तेमाल करें तो त्वचा हाइड्रेट और टाइट होगी.

चावल का आटा और दूध मिलाकर आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स पर लगाएं तो निशान हल्‍के होंगे.

चावल के पानी को बालों में लगाएं तो बाल मुलायम, घने और चमकदार बनेंगे.

बालों की कंडीशनिंग के लिए भी आप चावल के पानी से बालों को धो सकते हैं.

सन बर्न से हैं परेशान तो स्किन पर चावल के पानी का लेप करें. यह ठंडक और राहत देगा.

बालों को लंबा करने के लिए चावल के पानी में रोज़मेरी ऑयल मिलाकर स्कैल्प पर मसाज करें.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें