रेड वाइन या व्हाइट वाइन? कौन सी है ज़्यादा नशीली

By Roopali Sharma

Moneycontrol News August 14, 2024

दुनियाभर में रोजाना लाखों लीटर शराब की बिक्री होती है. जिसमें तमाम तरह की अलग-अलग अल्कोहल होती हैं

अल्कोहल 

शराब के अलावा लोग वाइन पीने का भी शौक रखते हैं. दुनिया में कई जगह ऐसी हैं, जहां की वाइन काफी फेमस हैं

वाइन

वाइन को टेस्ट करने के लिए भी लोग दूर-दूर से एक जगह से दूसरी जगह जाते  हैं. जितना फाइन टेस्ट होता है, उतनी ही अच्छी वाइन भी होती है

फाइन टेस्ट

दुनियाभर में वाइन की कीमतें अलग-अलग हैं. इसकी एक बोतल की कीमत लाखों में भी होती है. ये अंगूरों से तैयार की जाती है

अंगूरों से तैयार

वाइन दो तरह की होती हैं, एक रेड वाइन जो काफी मशहूर है और सबसे ज्यादा पी जाती है और दूसरी व्हाइट वाइन होती है

वाइन के टाइप 

रेड वाइन में व्हाइट वाइन की तुलना में अल्कोहल की मात्रा ज्यादा होती है. इसीलिए ज्यादातर लोग रेड वाइन पीना पसंद करते हैं

अल्कोहल की मात्रा

एक वाइन में एवरेज 11 परसेंट से लेकर 15 परसेंट तक अल्कोहल होता है. कुछ वाइन में ये 25 परसेंट तक हो सकता है

परसेंट

इन दोनों वाइन के अलग-अलग स्वास्थ्य लाभ हैं. अंगूर की त्वचा में कई  एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो रेड वाइन को स्वस्थ विकल्प बना सकते हैं

स्वास्थ्य लाभ