जीएसटी पंजीकरण कैसे कराएं, घर बैठे पूरा होगा काम

पहले ऑफिशियल साइट www.gst.gov.in पर जाएं. 

रजिस्‍टर नाऊ पर क्लिक कर सर्विसेज टैब को खोलें.  

न्‍यू रजिस्‍ट्रेशन ऑप्‍शन खोलकर सभी डिटेल भरें. 

इसमें बिजनेस का नाम जिला, राज्‍य और पैन डालें. 

अगले पेज पर मोबाइल व मेल पर आया ओटीपी डालें.  

प्रोसीड करते ही टेम्‍पररी रेफरेंस नंबर दिख जाएगा. 

फिर पोर्टल पर जाएं और रजिस्‍टर व सविर्सेस टैब खोलें. 

यहां टीआरएन सेलेक्‍ट कर टेम्‍पररी रेफरेंस नंबर डालें. 

प्रोसेस पूरा करते ही अप्‍लीकेशन रेफरेंस नंबर मिल जाएगा. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें