लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने दुनिया को दिया संदेश!

By Roopali Sharma

Moneycontrol News August 15,  2024

15 अगस्त 2024 हमारे देश भारत को आजाद हुए 77 वर्ष पूरे हो रहे हैं. 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजी हुकूमत से आजाद हुआ. इस वर्ष हम 78वां  स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं

स्वतंत्रता दिवस

इस साल के उत्सव का विषय, ‘विकसित भारत@2047’ है, जिसका लक्ष्य देश को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में आगे बढ़ाना है

थीम 

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. और लाल किले से राष्ट्र के नाम अपना लगातार 11वां भाषण दिया 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने कहा कामकाजी महिलाओं के लिए Maternity Leave 12 हफ्ते से बढ़ाकर 26 हफ्ते कर दी है. हम महिलाओं का सम्मान करते हैं

मैटरनिटी लीव बढ़ाई 

 मोदी जी ने कहा की  मेडिकल की पढ़ाई के लिए हमारे बच्चे ऐसे-ऐसे देश में जाते हैं कि सुनकर हैरानी होती है. अगले पांच साल में मेडिकल लाइन में 75 हजार नई सीटें तैयार की जाएंगी

75 हजार नई सीटें तैयार

मोदी ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे पास उन 40 करोड़ लोगों का खून है, जिन्होंने भारत से शासन को उखाड़ फेंका था. आज, हम 140 करोड़  लोग हैं, अगर हम संकल्प लें और एक दिशा में एक साथ आगे बढ़ें

विकसित भारत का लक्ष्य

पीएम मोदी ने लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज देश के लिए  बलिदान देने वाले अनगिनत ‘आजादी के दीवाने’ को श्रद्धांजलि देने का दिन

श्रद्धांजलि देने का दिन

पीएम मोदी 78वें स्वतंत्रता दिवस पर सफेद कुर्ता और चूड़ीदार  पायजामे के साथ लहरिया प्रिंट का बहुरंगी साफा पहने नजर आए. जोधपुर के इस खास साफे को लहरिया साफा भी कहा जाता है

बहुरंगी साफा