किंग कोबरा को कितना जानते हैं आप?

किंग कोबरा दुनिया के सबसे खतरनाक और सबसे लंबा जहरीला सांप है

किंग कोबरा तक का 18 फीट का हो सकता है और वजन में लगभग 9 किलो का होता है.

यह एशिया के दक्षिण और दक्षिणतम भाग, खासकर के भारत, चीन, इंडोनेशिया और फिलिपींस में पाए जाते हैं.

किंग कोबरा के काटने से सांस थम जाती हैं और धड़कन रुक जाती हैं.

किंग कोबरा एक खतरनाक शिकारी, जो 19 किमी/घंटा रफ्तार से दौड़ सकता है. वे पानी में अच्छे से तैराने में भी सक्षम है.

किंग कोबरा काफी शर्मीले होता है, लेकिन थ्रेट मिलने पर आक्रामक हो जाता है.

किंग कोबरा सांपों की एकमात्र ऐसी प्रजाति है जो अपने अंडों के लिए घोंसला बनाता है.

उनके जहर में लकवा मारने वाले न्यूरोटॉक्सिन होते हैं जो दिमाग में ऑक्सीजन के सप्लाई को रोक देते हैं.

किंग कोबरा जंगल में 20 साल तक जीवित रह सकता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें