बाल में तेल लगाते वक्त न करें ये गलतियां

बालों के पोषण के लिए ऑयलिंग को काफी जरूरी माना जाता है.

लेकिन गलत तरीके से ऑयलिंग करने से बालों को नुकसान भी हो सकता है.

बालों में कभी भी जरूरत से अधिक तेल का उपयोग न करें.

अगर आप गंदे बालों में तेल लगाते हैं तो नुकसान हो सकता है.

तेल को रात भर बालों में लगाकर न रखें, वरना बाल ऑयली हो सकते हैं.

तेल को बालों में रगड़ने के बजाय हल्के हाथों से मालिश करें.

बेहतर पोषण के लिए तेल को बालों के साथ-साथ जड़ों में भी लगाएं.

खुशबू वाले तेल की बजाय वर्जिन हेयर ऑयल का इस्तेमाल करें.

तेल को बहुत अधिक गर्म कर बालों या जड़ों में न लगाएं.

सिर में तेल लगाने के बाद बालों को बहुत टाइट बांधने से बचें.