हर टॉपर में होती हैं ये अच्छी आदतें

पढ़ाई और रिलैक्स करने के लिए नियमित शेड्यूल बनाएं.

हर सेमेस्टर या साल के हिसाब से गोल्स बनाएं.

अपने टास्क को प्रायोरिटी के आधार पर बांटें.

स्कूल व कोचिंग में शॉर्ट नोट्स जरूर बनाएं.

कैलेंडर, प्लानर व ऐप्स के जरिए टाइम मैनेजमेंट करना सीखें.

स्टडी मटीरियल और नोट्स बिलकुल क्लियर होने चाहिए.

कोई टॉपिक समझ में नहीं आने पर एक्सपर्ट की मदद लें.

एक्सरसाइज, हेल्दी ईटिंग के जरिए हेल्थ का ध्यान रखें.

जो टॉपिक्स आप पढ़ चुके हैं, उन्हें रिवाइज करते रहें.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें