CBSE और NCERT में  कौन है बेहतर

CBSE और NCERT शब्द अक्सर आपलोगों ने सुना होगा.

ये दोनों शैक्षणिक संस्थाएं एक जैसी हैं.

CBSE और NCERT की बुनियादी अंतर  उनकी कार्यप्रणाली है.

सीबीएसई एक लोकप्रिय शिक्षा बोर्ड  है.

एनसीईआरटी एक प्रकाशन निकाय है.

सीबीएसई एक  शासी निकाय है.

यह स्कूलों में शिक्षा प्रणाली को नियंत्रित करता है.

एनसीईआरटी एक प्रकाशन संगठन है.

यह सीबीएसई स्कूलों  के लिए किताबें प्रकाशित करता है.