RO से निकलने वाले वेस्ट पानी से नहाना सही है या गलत?

पानी को शुद्ध करने के लिए लोग RO लगवाते हैं.

RO से पानी की छोटी से छोटी अशुद्धियों दूर हो जाती हैं.

RO से हम पानी भरते हैं तो पतले पाइप से वेस्ट पानी निकलता है.

कई लोग इस वेस्ट वाटर को बाल्टी में भर लेते हैं.

बाल्टी में भरे वेस्ट वाटर को लोग नहानें में यूज करते हैं.

RO वेस्ट वाटर को नहाने या बाल धोने में नहीं यूज करना चाहिए.

वेस्ट पानी का TDS ज्यादा होता है तो स्किन के लिए ठीक नहीं है.

इसमें कार्बनिक पदार्थ अलग-अलग मात्रा में होते हैं.

इन्हें घर के पौधों में डाला जा सकता है.