Red Wine: कितनी वाइन पीएंगे तो दवा माना जाएगा 

Moneycontrol News August 17,  2024

By Roopali Sharma

दुनिया में बहुत से लोग अल्कोहल के शौकीन होते हैं. वो अलग-अलग ब्रांड का अल्कोहल टेस्ट करते हैं

अल्कोहल

अल्कोहल में भी कई वेराइटी होती हैं, जैसे बीयर, शैंपेने एंड विस्की. एक्सपर्ट्स के मुताबिक वाइन अगर थोड़ी मात्रा में पी जाए तो यह सेहत के लिए फायदेमंद हो सकती है

वाइन

 रेड वाइन को एक रिलैक्‍सिंग ड्रिंक माना जाता है, ये एक ऐसा अल्कोहलिक ड्रिंक है, जिसे काले अंगूरों को फॉर्मेट करके बनाया जाता है

किससे बनती है वाइन?

रेड वाइन में मौजूद एंटी-ऑक्‍सीडेंट लो-डेंसिटी लिपोप्रोटीन बैड कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकता है

हार्ट हेल्‍थ

रेड वाइन में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो जोड़ों के दर्द से राहत देते हैं

जोड़ों के दर्द से राहत

वाइन एक स्ट्रेस बूस्टर मानी जाती है. इसे पीने से तनाव दूर होता है. इसमें पाए जाने वाले कुछ कंपाउंड आपके मस्तिष्क को राहत दिलाते हैं

तनाव से राहत

रेड वाइन  में एंटीऑक्सीडेंट भी मौजूद होता है. इसे पीने से स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग नजर आती है

ग्लोइंग स्किन

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, रेड वाइन का सेवन केवल भोजन के साथ ही करने की सलाह दी जाती है, यानी प्रतिदिन 160 मिली वाइन

लिमिटेड मात्रा