भारत का स्कॉटलैंड  कहा जाता है  कुर्ग

कुर्ग कर्नाटक में स्थित है और इसका आधिकारिक नाम कोडगु है

स्थानीय लोग और पर्यटक इसे कुर्ग के नाम से ही जानते हैं

यह समुद्र तल से करीब 1,525 मीटर की औसत ऊंचाई पर है

सुंदर नजारों की वजह से कुर्ग को भारत का स्कॉटलैंड भी कहते हैं

इसका मुख्यालय मडिकेरी है जिसे आठवीं शताब्दी में बसाया गया था

वॉटरफाल्स की वजह से बरसात में इसका सौदर्य देखने लायक होता है

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें