क्‍यों इकनॉमी का बूस्‍टर डोज माने जाते हैं त्‍योहार? 

त्‍योहारों पर कारोबारी गतिविधियां बढ़ जाती हैं. 

रक्षाबंधन पर ही देशभर में 12 हजार करोड़ की बिक्री हुई. 

पिछले साल रक्षाबंधन पर 10 हजार करोड़ का कारोबार रहा. 

2022 में यह कारोबार 7 हजार करोड़ रुपये का था. 

साल 2021 में 6 हजार करोड़ की बिक्री रक्षाबंधन पर हुई. 

19 अगस्‍त से 15 नवंबर तक देश में त्‍योहारी सीजन चलेगा. 

इस दौरान देशभर में 4 लाख करोड़ की बिक्री होगी. 

भारतीय बाजार से अब चीनी उत्‍पाद भी गायब हो रहे. 

रक्षाबंधन पर इस बार सिर्फ भारतीय उत्‍पादों की मांग रही. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें