IAS कृति राज से UPSC इंटरव्यू में क्या पूछा गया था?

आईएएस कृति राज उत्तर प्रदेश के झांसी की रहने वाली हैं.

उन्होंने झांसी में स्थित जय एकेडमी से 12वीं पास की है.

कृति ने BIET झांसी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है.

उन्होंने कल्पवृक्ष वेलफेयर फाउंडेशन नामक एक NGO की शुरुआत की थी.

कृति ने कोरोना काल के कर्फ्यू जैसे हालात के बीच 2020 में UPSC परीक्षा दी थी.

IAकृति राज ने UPSC परीक्षा में 106वीं रैंक हासिल की थी.

उनसे इंटरव्यू में पूछा गया था कि उन्होंने लंच किया या नहीं.

25 मिनट के इंटरव्यू में उनसे क्लाइमेट चेंज के बारे में पूछा गया था.

फिल्हाल वह फिरोजाबाद में पोस्टेड हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें