मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में पैसे लगाने वाले हुए मालामाल!

Moneycontrol News August 20,  2024

By Roopali Sharma

शेयर बाजार (Stock Market) में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट को बेहतर माना जाता है

शेयर बाजार

इसमें ऐसे कई शेयर हैं, जो शॉर्ट टर्म में ही अपने निवेशकों को मालामाल बनाने वाले साबित हुए हैं

शॉर्ट टर्म

इस लिस्ट में एक महज 50 पैसे का छुटकू शेयर भी शामिल है, जो पांच साल में ही उछलकर 22 रुपये के पार पहुंच गया है

छुटकू शेयर

ऐसा ही एक स्टॉक है Raj Rayon Industries लिमिटेड का शेयर, जो महज पांच साल में ही पैसे लगाने वालों के लिए Multibagger Stock साबित हुए हैं

राज रेयॉन के शेयर

Raj Rayon Industries का शेयर उन शेयरों में शामिल हैं, जो अपने निवेशकों के लिए करोड़पति स्टॉक बनकर सामने आया है

राज रेयॉन के शेयर

इस शेयर ने अपने निवेशकों को बीते पांच साल में 22,850 फीसदी का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया हैं

ताबड़तोड़ रिटर्न दिया

पिछले कारोबारी दिन यानी 17 अगस्त को यह शेयर करीब 2 फीसदी की उछाल के साथ 22.37 रुपये पर बंद हुआ था

  शेयर में दमदार उछाल

 पिछले एक महीने में इस शेयर ने जोरदार रफ्तार पकड़ी हुई है और इसकी कीमत में करीब 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है

जोरदार रफ्तार पकड़ी

राज रेयॉन इंडस्ट्रीज की स्थापना 17 अगस्त 1993 को की गई है. ये लिमिटेड कंपनी पॉलिएस्टर चिप्स के बिजनेस से जुड़ी हुई है

कंपनी प्रोफाइल