गोल्ड में निवेश करने के फायदे, एक से बढ़कर एक

महंगाई के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने का काम गोल्ड करता है. 

गोल्ड को किसी भी वक्त आसानी से कैश में बदला जा सकता है.

पोर्टफोलियो में डायवर्सिफाई करने का यह अच्छा विकल्प है.

समय के साथ गोल्ड की कीमत में लगातार वृद्धि होती रहती है.

गोल्ड में निवेश अपेक्षाकृत सुरक्षित और कम जोखिम वाला होता है.

सोना दुनियाभर में मान्य और स्वीकार्य है और वैल्यू सेम रहती है.

गोल्ड का पारंपरिक रूप से विवाह और अन्य अवसरों में महत्व है.

गोल्ड में निवेश करने के कई तरीके हैं- फिजिकल, ईटीएफ, MF.

ईटीएफ को डीमैट अकाउंट से खरीदा और बेचा जा सकता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें