मोटापे की छुट्टी और शरीर में एनर्जी भर देंगे  ये 7 वेजिटेरियन फूड..!

शरीर कम हिलाते-डुलाते और अनहेल्दी खानपान से कैलोरी खर्च नहीं हो पाती है.

इसी का नतीजा है कि शरीर में चर्बी तेजी से बढ़ती है, जो जल्दी खत्म नहीं होती है.

इस स्थिति में एक्सरसाइज के साथ कुछ वेजिटेरियन फूड अधिक कारगर हो सकते हैं.

डाइटिशियन प्रीती के मुताबिक, वजन घटाने के लिए नॉन स्टार्ची वेजिटेबल ले सकते हैं.

इसमें ब्रोकोली, शिमला मिर्च, फूलगोभी तोरी, मशरूम, टमाटर, बैंगन का सेवन करें.

इनमें वसा और कार्बोहाइड्रेट कम होता है, जिससे मोटापा घटाने में मदद मिलती है.

मटर, आलू, मक्का, और विंटर स्क्वैश स्टार्ची वेजिटेबल खाने से तेजी से लग सकती चर्बी.

बैरीज, जामुन, संतरे, सेब, केले अंगूर, साइट्रस, कीवी, आम आदि शामिल कर सकते हैं.

पेट की चर्बी घटाने में प्रोटीन-फैट से युक्त बीन्स और फलियों का सेवन किया जा सकता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें