Moneycontrol News August 21,  2024

रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी के स्टॉक बने रॉकेट!

By Roopali Sharma

शेयर मार्केट के तेज़ी वाले माहौल में निवेशक ऐसे स्टॉक तलाश कर रहे हैं, जिनमें मल्टीबैगर बनने की गुंजाइश हो

ऐसा ही एक स्टॉक Waaree Renewable Technologies Ltd है, जो मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है और इसमें फिर से नई जर्नी शुरू करने की गुंजाइश दिख रही है

20 अगस्त को आयोजित अपनी बोर्ड बैठक में कंपनी ने फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट और भुगतान के बारे में विवरण साझा किया

इस कंपनी को सोलर प्लांट लगाने के लिए एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. इस खबर के बाद इस स्टॉक में तेज़ी आई

इस ऑर्डर का मूल्य लगभग 65.22 करोड़ रुपये है. प्रोजेक्ट को वित्त वर्ष 25 में पूरा करने की योजना है

Waaree Renewable Technologies Ltd  के शेयर एक साल 485% बढ़े हैं. वहीं, इसका करेंट मार्केट प्राइस 1,521 रुपये है

वारी रिन्यूएबल्स टेक्नोलॉजीज ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को करीब 1312 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है

वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 876 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 148 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया