इस मुहूर्त पर लगाएं लड्डू गोपाल को भोग जन्माष्टमी पर!

Moneycontrol News August 21,  2024

By Roopali Sharma

हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है

मान्यता है कि इस तिथि पर भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था, इसलिए हर साल इस दिन को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है

पंचांग के अनुसार, अष्टमी की शुरुआत 25 अगस्त को रात 03 बजे  होगी. वहीं, इसका समापन 26 अगस्त को रात 2 बजकर 19 मिनट पर होगा

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन विधि विधान के साथ भगवान श्रीकृष्ण के बाल  स्वरूप, लड्डू गोपाल की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और व्रत रखा जाता है

कान्हा का श्रृंगार करें और फूलमाला अर्पित करें. देसी घी का दीपक जलाकर आरती करें और मंत्रों का जप करें

जन्माष्टमी के दिन कृष्ण जी का भोग लगाने का भी विशेष महत्व माना जाता है. स्वादिष्ट व्यंजनों से भगवान श्रीकृष्ण का  भोग लगाता जाता है

मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण को उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाने से भगवान श्रीकृष्ण की विशेष कृपा प्राप्त होती है

माखन मिश्री का भोग भगवान श्रीकृष्ण को सबसे ज्यादा प्रिय माना जाता है

मान्यता है कि लड्डू गोपाल को धनिया और आटे की पंजीरी का भोग लगाना बेहद  शुभ माना जाता है. ऐसा करने से भगवान श्रीकृष्ण की कृपा प्राप्त होती है

भगवान श्रीकृष्ण के भोग में चरणामृत न होने से उनका भोग अधूरा माना जाता  है, इसलिए जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर लड्डू गोपाल को चरणामृत अर्पित करना न भूलें

मखाने और मेवे की खीर का भोग भी भगवान श्रीकृष्ण का प्रिय भोग माना जाता  है. इसलिए श्रीकृष्ण की कृपा पाने के लिए उनको मेवे वाली खीर का भोग जरूर लगाएं

भगवान कृष्ण को भोग लगाने के लिए भी इसे बहुत अच्छा माना जाता है. इसलिए इस जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को भोग में मखाना पाग जरूर शामिल करें