यहां बच्चियों के बांध देते थे पैर, अजीब परंपरा का चौंकाने वाला है कारण!

चीन में सदियों पहले एक परंपरा थी, जिसमें छोटी बच्चियों के पैर बांध दिए जाते थे.

10वीं शताब्दी में इस रिवाज की शुरुआत हुई.

3 से 12 साल की लड़कियों के पैर बैंडेज से बांध देते थे.

पैर की 4 उंगलियों को तलवे के अंदर की ओर मोड़ दिया जाता था.

इससे पैर आगे से नुकीले नजर आते थे. ये दर्दनाक प्रक्रिया थी.

कुछ दिनों में बैंडेज खोलकर खून, पस की सफाई कर उसे फिर बांध देते थे.

उस दौरान मर्दों को छोटे और नुकीले पैर पसंद हुआ करते थे.

इस वजह से महिलाओं के लिए आगे से नुकीले जूते बनाए जाते थे.

1949 में इस प्रथा पर पूरी तरह से बैन लगाया गया था.